Hindi Newsझारखंड न्यूज़सराईकेलाVote Counting in SaraiKela District Schedule and Security Measures

सरायकेला व खरसावां विधानसभा की 15 एवं ईचागढ़ की 17 राउंड में होगी मतगणना

सरायकेला जिले की तीन विधानसभा सीटों की मतगणना 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से होगी। मतगणना काशी साहू कॉलेज में होगी, जहां 30 टेबल सरायकेला के लिए और 20-20 टेबल ईचागढ़ और खरसावां के लिए बनाए गए हैं। सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाThu, 21 Nov 2024 01:48 AM
share Share

सरायकेला, संवाददाता। जिले की तीनों विधानसभा सीटों ईचागढ़, सरायकेला व खरसावां की मतगणना 23 नवंबर शनिवार सुबह 8 बजे से होगी। मतगणना जिला मुख्यालय के काशी साहू कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र में होगी। इसे लेकर सरायकेला विधानसभा के लिए 30 टेबल बनाये गए हैं, जबकि ईचागढ़ व खरसावां विधानसभा के लिए 20-20 टेबल बनाये गये हैं। इनपर ईचागढ़ विधानसभा की मतगणना सर्वाधिक 17 राउंड में होगी, जबकि सरायकेला व खरसावां विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 15-15 राउंड में होगी।

मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से शुरू होगी। पहले पोस्टल बैलेट व डाक मत पत्रों की काउंटिंग होगी। मतगणना का पहला रुझान सुबह 9 बजे तक आ जाएगा। खरसावां विधानसभा का परिणाम सबसे पहले दोपहर 3 बजे तक आने की संभावना है, जबकि सबसे अंत में सरायकेला विधानसभा का परिणाम देर शाम आएगा।

पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती : मतगणना के प्रथम चरण में पोस्टल बैलेट और दूसरे चरण में ईवीएम के मतों की गणना होगी। मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक और माइक्रो-ऑब्जर्वर की ड्यूटी रहेगी। जबकि ईवीएम को बज्रगृह से मतगणना केंद्र तक लाने के लिए विधानसभावार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।

मतगणना केंद्र में मोबाइल कैमरा और डिजिटल उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

अलग-अलग विधानसभा के लिए प्रवेश द्वार अलग-अलग : अलग-अलग विधानसभा के लिए प्रवेश द्वार भी अलग-अलग बनाये गये हैं। मतगणना केंद्र में जाने के लिए प्रवेश द्वार पर जांच होगी। उसके बाद ही प्रवेश की अनुमति होगी। मतगणना केंद्र पर भारी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। काउंटिंग एजेंट एवं काउंटिंग स्टाफ के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। मतगणना के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टी या चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के मतगणना एजेंट को जारी पास के साथ ही निर्धारित गेट से प्रवेश की अनुमति होगी।

कैमरे से होगी निगरानी, अभेद्य होगी सुरक्षा

जिला प्रशासन की व्यवस्था के अनुसार मतगणना केंद्र से 100 मीटर की दूरी से पहला सुरक्षा घेरा शुरू होगा। यह स्थान पैदल क्षेत्र होगा। यहां पर वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। इस क्षेत्र में प्रवेश करने वाले व्यक्ति अपने प्रवेश पत्र साथ रखेंगे और बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश निषेध रहेगा। यहां से काउंटिंग एजेंट, अभिकर्ता, मतगणना स्टाफ और मीडिया कर्मियों को जारी किए गए प्रवेश पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। द्वितीय सुरक्षा चक्र परिसर के प्रवेश द्वार पर होगा। यहां महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। यहां माचिस, लाइटर, शस्त्र, आईपोड, रिकॉर्डिंग डिवाइस आदि प्रतिबंधित रहेंगे। एजेंट टेबल पर जाली की बैरिकेडिंग के दूसरी और रहकर मतगणना देख सकेंगे। मतगणना केंद्र पर गैजेट या कोई उपकरण, कड़ा, अंगूठी, चेन, घड़ी आदि ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। तीसरा चक्र आंतरिक सुरक्षा के रूप में गणना हॉल के प्रवेश द्वार पर होगा। सुरक्षा कर्मियों की टुकड़ी से लैस प्रवेश द्वार पर भी तलाशी होगी। सभी मतगणना केंद्र में सीसीटीवी लगवाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें