सरस्वती शिशु मंदिर सीनी में विक्रम संवत उत्सव मनाया गया
सीनी: पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में आचार्य परिवार एवं पूर्व...
सीनी। पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में आचार्य परिवार एवं पूर्व छात्रों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन कर मंगलवार को विक्रम संवत उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा चैत प्रतिपदा सिर्फ नव वर्ष ही नही बल्कि इस उत्सव का काफी महत्व है। कहा जाता है ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना चैत प्रतिपदा को ही की थी। इतना ही नहीं गुप्त वंश के महान राजा चन्द्रगुप्त ने विदेशी आक्रमणकारियों को पराजित कर भारत में नई संवत के रूप में विक्रम संवत की स्थापना की थी। भगवान रामचद्र जी का राज्याभिषेक दिवस,महर्षि दयानन्द द्वारा आर्य समाज की स्थापना,भगवान झूलेलाल जी का जन्म दिवस के साथ इसी दिन से नवरात्र प्रारंभ होता है। मौके पर त्रिलोचन महतो,शेखर महतो, कंचन देवी,फरजाना,शानकी सोरेन,चंदना महतो,पूनम,संध्या व प्रभा रानी समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।