Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsTribal Football Tournament in Rajnagar Junior Sporting Pahadpur Crowned Champions

राजनगर के बनकाठी में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन,जूनियर स्पोर्टिंग पहाड़पुर बना विजेता

राजनगर के बनकाठी में आदिवासी किसान क्लब द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 32 टीमों के बीच फाइनल में जूनियर स्पोर्टिंग पहाड़पुर ने बाबा स्पोर्टिंग डूगरीसाई को 1-0 से हराकर विजेता बना। विजेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाMon, 28 Oct 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on

राजनगर: राजनगर के बनकाठी में आदिवासी किसान क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 32 टीमो के बीच खेले गए प्रतियोगिता का फाइनल मैच जूनियर सपोर्टिंग पहाड़पुर बनाम बाबा स्पोर्टिंग डूगरीसाई के बीच खेला गया जिसमें जूनियर स्पोर्टिंग पहाड़पुर ने बाबा स्पोर्टिंग डुगरीसाई को 1-0 से पराजित कर विजेता बना। विजेता टीम जूनियर स्पोर्टिंग पहाड़पुर को 20,000 रुपये नगद एवं उपविजेता बाबा स्पोर्टिंग डुगरीसाई को 15,000 रुपए नगद के साथ ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावे तृतीय पुरस्कार एन बी सी तितिरबिला को 10,000 रूपए,चतुर्थ पुरस्कार फुरफुरी नगर एफसी को 8000 रुपए , पंचम पुरस्कार शिवा एन्ड शिवा उड़िसा को 4000 रूपये, षष्ठम पुरस्कार बालू स्पोर्टिग रेंगोडीह को 4000 रुपये, सप्तम पुरस्कार भादुडीह एफसी को 4000 रूपये एवं अष्टम पुरस्कार सीपीएफ बाना को 4000 रूपये देकर पुरस्कृत किया गया।

----

महिलाओ के दिशोम दड़ान विजेता सुमित्रा सामड को मिला पलंग

---

खेलकूद प्रतियोगिता में महिलाओं के दिशोम दड़ान में विजेता सुमित्रा सामड को पलंग,परमिला सोरेन को टेबल फेन व दीपिका बोदरा को स्टील हांडी देकर पुरस्कृत किया गया। म्यूजिक बाॅल में सुहानी हेम्ब्रम को ड्रेसिंग टेबल,रजनी सोरेन को टेबुल फेन व अनिता पूर्ति को स्टील हंडा देकर पुरस्कृत किया गया। आधा गिलास पानी ढोना में भारती सरदार,अनीता हेंब्रम व सुमित्रा सोरेन,डीजे लागड़े नृत्य में 22 महिलाओं को 22 स्टील हंडी देकर सम्मानित किया गया। बालकों के बिस्किट रेस में अर्जुन बिरूली,बुद्धेश्वर सोरेन,मेघनाथ,टाडुस बाॅल रेस में शंकर टुडू,सुपाई सोरेन,प्रकाश सोरेन,सामान्य ज्ञान में अजीत टुडू,नीतीश कुमार महतो व अजय महतो,गणित रेस में अजय महतो,अर्जुन बिरूली व मेघनाथ को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से उपस्थित पंचायत के मुखिया निमाई सोरेन,देव कुमार सोरेन व नुनुराम महतो समेत अन्य ने विजेताओ को पुरस्कृत किया। मौके पर ठाकुर सोरेन,संजय हेम्ब्रम,आकाश हेम्ब्रम,सुदर्शन हेम्ब्रम,सनातन हेम्ब्रम,बिरदान हेम्ब्रम,मानोतन हेम्ब्रम,अर्जुन मुर्मू,बाॅबी मुर्मू,सागर टुडू,अनिल सोरेन,नरसिंह हेम्ब्रम,सन्नी मुर्मू,ठाकुरा मार्डी,टीकाराम हेम्ब्रम,मनु हेम्ब्रम,समीर हेम्ब्रम,सुजल सोरेन व किशन सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें