Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsThree-Day Odia Play Festival in Saraykela Organized by Utkal Yuva Ekta Manch

उत्कल युवा एकता मंच का तीन दिवसीय ओड़िया नाटक मंचन 29 मार्च से

सरायकेला में 29 से 31 मार्च तक उत्कल युवा एकता मंच द्वारा तीन दिवसीय ओड़िया नाटक का आयोजन होगा। इसमें प्रसिद्ध नाट्य मंडलियों द्वारा विभिन्न सामाजिक नाटकों का मंचन किया जाएगा। नाटक के सफल आयोजन के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाMon, 3 March 2025 02:22 PM
share Share
Follow Us on
उत्कल युवा एकता मंच का तीन दिवसीय ओड़िया नाटक मंचन 29 मार्च से

सरायकेलाः उत्कल युवा एकता मंच के तत्वाधान में सरायकेला के पब्लिक दुर्गा मंदिर मैदान में 29 मार्च से 31 मार्च तक तीन दिवसीय रंगारंग ओड़िया नाटक का मंचन किया जाएगा। जिसमें कलानगरी सरायकेला के प्रसिद्ध तीन नाट्य मंडली उत्कल युवा मंच,उत्कल मणि आदर्श पाठागार व गणपति ओपेरा द्वारा अलग अलग सामाजिक ओड़िया नाटक का मंचन किया जाएगा। नाटक के सफल मंचन को लेकर पब्लिक दुर्गा मंदिर में गोलक बिहारी पति की अध्यक्षता में तीनों नाट्य मंडली के कलाकारों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में ओडिया भाषा संस्कृति के विकास व संरक्षण के लिए सफल रूप से नाटक मंचन करने का निर्णय लिया गया जिसके लिए सभी ओडिया भाषा भाषियो से नाटक के सफल आयोजन में सहयोग करने की अपील की गयी। उत्कल युवा एकता मंच के वरीय कलाकार रूपेश साहू ने बताया उत्कल युवा मंच द्वारा केते दुःख देबु दे रे काड़िया नामक सामाजिक ओड़िया नाटक का मंचन किया जाएगा जिसका निर्देशक देवदत्त मोहंती व संदीप नंदा है। नाट्य मंडली उत्कल मणि आदर्श पाठागार द्वारा घासी राम सतपति निर्देशित सामाजिक नाटक लुहोरे लेखुछी नुआ कहाणि एवं नाट्य मंडली गणपति ओपेरा द्वारा स्वामी देढो सुरों स्वामी बरो नामक ओड़िया नाटक का रंगारंग मंचन किया जाएगा। ओड़िया नाटक का मंचन के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा। मौके पर रूपेश साहू,संदीप नंदा,बद्रीनारायण दारोगा,देवदत्त मोहंती,देवाशीष मोहंती,कार्तिक मोहंती,मानस आचार्य,चंद्रशेखर बासा,वरूण साहू,राजेश आचार्य,घासीराम सतपति,शंकर सतपति,संजय पति,सुजीत पुथाल,रंजन पति,रंजीत साहू,संजय कर्मकार व अमित कुमार समेत अन्य कलाकार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें