रुंगटा ग्रुप ने चलियामा प्लांट में सीताराम रुंगटा को दी श्रद्धांजलि
सरायकेला में एसआर रुंगटा ग्रुप के संस्थापक स्व सीताराम रुंगटा की 105वीं जयंती मनाई गई। चालियामा स्थित प्लांट में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सभी मजदूरों के लिए खानपान की...
सरायकेला, संवाददाता। एसआर रुंगटा ग्रुप के संस्थापक स्व सीताराम रुंगटा के 105वीं जयंती पर राजनगर प्रखंड के चालियामा स्थित प्लांट में मनाया गया। इस दौरान उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर उनके मार्ग में चलने का संकल्प लिया गया। जयंती के अवसर पर प्लांट में कार्यरत सभी मजदूरों के बीच खानपान की भी व्यवस्था की गई। मालूम हो कि प्रत्येक साल प्लांट में सीताराम रुंगटा का जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस दौरान उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश भी डाला जाता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्रुप के प्रबंधक गिरधारी पारीख समेत काफी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।