Hindi Newsझारखंड न्यूज़सराईकेलाShiva devotee killed walking out of home dead body found in two km

घर से टहलने निकले शिव भक्त की हत्या, दो किमी पर कुएं से मिली लाश

सरायकेला थाना अंतर्गत धातकीडीह गांव के एक कुआं से पुलिस ने बुधवार को एक शव बरामद किया। शव की पहचान हाथीटांड गांव के राजू कालिंदी के रूप में कई गयी। आशंका जताई जा रही है कि मंगलवार देर रात हाथीटांड...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाThu, 15 Oct 2020 03:17 AM
share Share

रात्रि भोजन के बाद टहलने निकले शिव भक्त की लाश घर से दो किमी दूर धातकीडीह गांव के कुएं से बरामद हुई है। मृतक 19 वर्षीय राजू कालिंदी के सिर के पीछे भारी चीज से चोट के निशान मिले हैं। बुधवार को शव बरामद करने के बाद सरायकेला पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वह हाथीटांड का रहनेवाला था।

मंगलवार रात घर से निकला था राजू : सूचना के अनुसार राजू मंगलवार रात करीब आठ बजे हाथीटांड स्थित घर पर खाना खाने के बाद बाहर निकला था। लेकिन, रात में घर नहीं लौटने पर बुधवार सुबह घर वालों ने खोजबीन शुरू की। इस क्रम में गांव से तकरीबन दो किलोमीटर दूर धातकीडीह में सड़क किनारे राजू का चप्पल मिला, जहां काफी मात्रा में खून गिरा मिला। वहीं, कुछ दूरी पर कुएं में उपलाती राजू की लाश परिवार वालों को दिखी। परिजनों की सूचना पर थाना प्रभारी नवीन पांडेय पहुंचे और लाश को कुएं से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तीन घंट मशक्कत के बाद कुएं से निकली लाश : धातकीडीह गांव के अशोक महतो के कुएं में मिली राजू की लाश को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने दो पंपिंग सेट से कुएं के पानी को निकलवाया। और लगभग तीन घंटे बाद लाश निकाला जा सकी।

महाकाल की करता था पूजा, रखता था त्रिशूल : ग्रामीणों की मानें तो राजू महाकाल की पूजा करता था और हमेशा त्रिशूल लेकर चलता था, जिसे घटनास्थल से पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं, बड़े भाई दीपक कालिंदी ने बताया कि वह हमेशा नशा किया करता था और प्रतिदिन किसी न किसी से मारपीट की घटनाएं भी होती थीं। उनके परिवार की किसी से भी दुश्मनी नहीं है।

हत्या का मामला दर्ज : थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने बताया कि मामले में पुलिस हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। हत्या के कारणों का पता लगा रही है, जल्द मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें