Hindi Newsझारखंड न्यूज़सराईकेलाSeven people traveling without mask were fined

बगैर मास्क के यात्रा कर रहे सात लोगों से वसूला जुर्माना

सरायकेला जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाThu, 8 April 2021 06:11 PM
share Share

सरायकेला जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बुधवार को सरायकेला बाजार क्षेत्र में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान मास्क की भी जांच की गयी। कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने के मामले में डीटीओ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो यात्री बसों पर कार्रवाई की जिसमें एक को सीज किया गया जबकि दूसरा बस को ब्लैक लिस्टेड किया गया।

इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि सरायकेला के कोर्ट मोड़, बिरसा चौक व बस स्टैंड में विशेष मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें बड़े वाहनों जैसे बस, ऑटो एवं कार में सफर कर रहे लोगों की मास्क जांच की गयी। इस दौरान बगैर मास्क के यात्रा कर रहे सात लोगों से 3500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

लोगों को किया जागरूक : डीटीओ रंजन ने बगैर मास्क पहने कई लोगों को मास्क देकर उन्हें जागरूक किया व कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी से सर्तक, सजग व सावधान रहने की अपील की। कहा सभी लोग साफ-सफाई, मास्क, सैनेटाइजर एवं सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें एवं दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। इससे हम कोरोना वायरस से स्वयं व अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें