टांगरानी में सड़क दुर्घटना, पिता-पुत्र सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल
राजनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दो बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दीपक महतो, उनके 10 वर्षीय पुत्र अजय महतो और लखी चरण महतो शामिल हैं। सभी घायलों को राजनगर सीएससी...
राजनगर, संवाददाता राजनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक दो बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना टांगरानी-काशीडीह के पास हुई। घायलों में दीपक महतो (50 वर्ष), उनका पुत्र अजय महतो (10) और दूसरे बाइक पर सवार लखी चरण महतो (34) शामिल हैं। सूचना मिलते ही रोड एम्बुलेंस से सभी घायलों को राजनगर सीएससी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला चंद्रावती महतो को छोड़ दिया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल दीपक महतो, अजय महतो और लखी चरण महतो को एमजीएम रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार चंगुआ निवासी दीपक महतो अपनी पत्नी और 10 वर्षीय पुत्र के साथ बेटी को देखने सोसोडीह नर्सिंग कौशल कॉलेज गए थे। लौटने के क्रम में टांगरानी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे जयकांन निवासी लखी चरण महतो ने दीपक महतो की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक के पर परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने इसकी सूचना रोड एम्बुलेंस और राजनगर थाने को दी। जिसके बाद सभी घायलों को राजनगर सीएचसी पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में दीपक महतो के पैर और हाथ टूट गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।