राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का अपर उपायुक्त ने की समीक्षा
सरायकेला में अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित मामलों के समाधान के लिए विशेष शिविर आयोजित करने और...
सरायकेला।समाहरणालय सभागार में अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक गुरुवार आहूत की गयी। बैठक में मुख्य रूप से सहायक अपर समाहर्ता कुमार रजत, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सदानंद महतो,अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल विकास कुमार राय तथा जिला भूमि अभिलेख उप समाहर्ता सरायकेला निवेदिता नियति एवं सभी अंचल अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक के दौरान अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार के द्वारा पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन तथा दिशा की बैठक में अध्यक्ष एवं सदस्यगण द्वारा उठाए गए मुद्दों के अनुपालन का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर उपायुक्त के द्वारा अंचलवार दाखिल ख़ारिज, म्यूटेशन,पीएम किसान ई-केवाईसी, मानकी मुंडा/डाकूआ/ग्राम प्रधान के सम्मान राशि का भुगतान तथा परिसोधन पोर्टल पर लंबित मामले समेत अन्य योजनाओं का क्रमवार कमीक्षा कर लंबित मामलों के निराकरण हेतु अंचल एवं हल्का स्तर पर विशेष शिविर आयोजित करनें तथा स्व:म्यूटेशन सम्बन्धित लंबित मामलों का यथाशीघ्र निराकरण करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियो को दिया गया। श्री जयवर्धन ने कहा की सभी अंचल अधिकारी अपने ‘अधीनस्थ पदाधिकारियों/कर्मियों के साथ नियमित समीक्षा करें तथा अनावश्य रैयत/लाभुक को विभिन्न कार्यालयों का चक़्कर ना लागन पड़े यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की सभी अंचलधिकारी अपने कार्यालय मे रखे जा रहें अभिलेखों का जाँच कर उसके रख-रखाव का उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित कराए। बैठक के दौरान श्री जयवर्धन कुमार के द्वारा मानकी मुंडा/ डाकूआ/ग्राम प्रधान के लंबित सम्मान राशि का भुगतान करने, जाति/आय/आवासीय सर्टिफिकेट सम्बन्धित लंबित मामलों का नियमानुसार निराकरण करने तथा विभिन्न योजना अंतर्गत सड़क निर्माण मे अधिग्रहीत भूमि के लंबित मुआवजा राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।