एसपी ने चुनाव को लेकर केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारियों संग की बैठक
सरायकेला में विधानसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने सीएपीएफ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में भयमुक्त मतदान, संवेदनशील बूथों की...
सरायकेला, संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने जिला में प्रतिनियुक्त सीएपीएफ बलों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिले में भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। जिले में आवंटित पारा मिलिट्री फोर्स व सीएपीएफ बलों के अधिकारियों ने कई जानकारियां मांगी जिसे उपलब्ध कराया गया। जिले के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथ, रोड मैप एवं जिले के भौगोलिक स्थिति की जानकारी दी गई। बैठक में चुनाव से संबंधित आवश्यक कार्यों पर विचार विमर्श करते हुए जिला पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पुलिस विभाग के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के आला अधिकारी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।