कोरोना को लेकर राजनीति नहीं, सहयोग की जरूरत : रवींद्र मंडल
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र मंडल ने कहा कोरोना महामारी के इस संकट में राजनीति की जरूरत नहीं है बल्कि अभी राजनीति से ऊपर उठकर मानवता के लिए...
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र मंडल ने कहा कोरोना महामारी के इस संकट में राजनीति की जरूरत नहीं है बल्कि अभी राजनीति से ऊपर उठकर मानवता के लिए कोरोना जंग में सहभागिता निभाने का समय है। उपाध्यक्ष मंडल ने कहा कि विगत कई दिनों से अखबार में राजनीतिक दल के जिम्मेवार नेता सरकार एवं प्रशासन द्वारा कोविड-19 के जंग में किए जा रहे कार्यों की आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज राज्य ही नहीं पूरे देश में कोविड-19 महामारी को लेकर हम आपातकालीन दौर से गुजर रहे हैं। क्षेत्र में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से फैल रहा है।मंडल ने कहा आज चारों ओर कोविड 19 महामारी से लोग दहशत की की जिंदगी जी रहे हैं। हम पीड़ित परिवारों के लिए सोचे कि इस दुख की घड़ी में उनके लिए क्या कर सकते हैं। विगत 1 वर्ष से चल रहे कोरोना संक्रमण के प्रसार से आम और खास हर कोई परेशान है। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान हमने देखा बहुत सारे संस्था आगे आकर लोगों के हित में बहुत कुछ किया। उन्होने कहा राजनीति से ऊपर उठकर सभी राजनीतिक दल के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता तथा विभिन्न गैर सरकारी सामाजिक संस्था आगे आकर कोविड-19 के विरुद्ध जंग लड़ने में सरकार एवं प्रशासन का सहयोग करें यही हमारी मानवता होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।