Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsMonthly Meeting of Women s Groups in Kuchai Discussing SHG Formation Audits and Women s Day
अरूवां क्लस्टर में सभी महिला समूहों का समीक्षा बैठक आयोजित
सरायकेला के कुचाई के अरूवां पंचायत में सभी महिला समूहों की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिला समूहों की मासिक समीक्षा, एसएचजी गठन, ऑडिट, ग्रेडिंग, महिला दिवस, और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा...
Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाSat, 1 March 2025 04:11 PM
सरायकेला।कुचाई के अरूवां पंचायत में सभी महिला कैडर, सक्रिय महिला, बैंक सखी, जेंडर सीआरपी, एलबीसी आरपी, सीआरपी ईपी आदि महिला समूहों की मासिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें महिला समूह का मासिक समीक्षा एवं अगले महीना का रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में आबुआ लाभुक सूची का सर्वे करना, एसएचजी गठन, एस एचजी विओ ऑडिट, एस एचजी विओ ग्रेडिंग, केडर सत्यापन पर चर्चा, महिला दिवस पर चर्चा, सीसीएल मुद्रा पर चर्चा, आम बागवानी पर चर्चा, दीदी बाड़ी योजना पर चर्चा, बीमा सॉल्यूशन पर चर्चा, किसान पंजीकरण पर चर्चा, केडर का चयन पर चर्चा आदि पर चर्चा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।