डुमरडीहा पंचायत के पंचायत सचिवालय में आबुआ आवास के 86 लाभुकों का सहमति पत्र भरा
राजनगर के डुमरडीहा पंचायत में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें 86 आबुआ आवास के लाभुकों को सहमति पत्र भरा गया। पंचायत सचिव ने आवास निर्माण के नियमों की जानकारी दी। मुखिया निमाई सोरेन ने बताया कि सभी...
राजनगर: डुमरडीहा पंचायत मुखिया की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई। जिसमें पंचायत के सभी लाभुक उपस्थित थे। आज 86 आबुआ आवास के लाभुकों को सहमति पत्र भरा गया। पंचायत सचिव रोशन पूर्ति ने सरकार के गाइडलाइन के अनुसार आबुआ आवास के बनाने का नियम विस्तार पूर्वक बताएं। डुमरडीहा पंचायत के मुखिया निमाई सोरेन ने कहा कि आज के बैठक में सभी लाभुकों को आबुआ आवास के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं 6 महीने के अन्दर आबुआ आवास को पूरा करना होगा। बैठक में निमाई सोरेन डुमरडीहा पंचायत मुखिया , रोशन पूर्ति पंचायत सचिव , मनोज साहू रोजगार सेवक , कपिल देव महतो स्वयं सेवक, माला रानी महतो स्वयंसेवक, अकलिया सरदार मनरेगा मेट , मोटू पूर्ति मनरेगा मेट , सुदर्शन मुर्मू मनरेगा मेट , सुबोध महतो समाजसेवी , नुनु राम महतो समाजसेवी एवं गणमान्य लोग आदि उपस्थित थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।