कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज 29 दिसंबर को वन भोज समारोह
सरायकेला के कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज ने 29 दिसंबर को होने वाले वन भोज समारोह की तैयारी के लिए बैठक की। सभी सदस्यों ने सहमति से निर्णय लिया कि हर घर से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, ताकि...
सरायकेला।कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज राजनगर प्रखंड इकाई की बैठक सोमवार को हुई। जिसमे 29 दिसंबर को होने वाले वन भोज समारोह को किस प्रकार से बेहतर करने में चर्चा किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज के हर घर से लोग इस वनभोज कार्यक्रम में शामिल हो ताकि एकजुटता बनी रहे। समाज का प्रत्येक साल वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें कोल्हान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से लोग पहुंचते हैं। राज्य के अन्य जिलों से भी समाज के लोग पहुंचकर अपनी भागीदारी देते हैं। जिसमें सुरज तांती, सुखदेव तांती, जितेंद्र तांती, दिगम्बर दास, नवीन दंडपात, रोहित तांती, गोविंदा तांती, बबलू तांती, गोविंद तांती, हरि तांती मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।