डीआईजी ने की बैठक, कहा-गड़बड़ी करनेवालों पर करें सख्त कार्रवाई
सरायकेला, संवाददाता। कोल्हान प्रमंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज चौथे सरायकेला पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय
सरायकेला, संवाददाता। कोल्हान डीआईजी मनोज चौथे ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन हो। साथ ही गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। रविवार को सरायकेला पहुंचे डीआईजी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार कक्ष में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत, सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक व सीआरपीएफ 157 के कमांडेंट भी थे। चुनाव के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस की तैयारी की जानकारी ली। साथ ही चुनाव के दौरान फोर्स की तैनाती और संवेदनशील क्षेत्रों के रूट मैप की भी जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।