भक्तों ने रास पूजा कर सुख-शांति व समृद्धि की कामना की
राजनगर प्रखंड के कृष्णापुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सात दिवसीय रास पूजा सह मेला का आयोजन किया गया। 1943 से यह परंपरा जारी है। प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। इस आयोजन में...
सरायकेला, संवाददाता । राजनगर प्रखंड के कृष्णापुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सात दिवसीय रास पूजा सह मेला का आयोजन किया गया। बताया गया मानस कृष्णापुर में वर्ष 1943 से रास पूजा सह मेला का आयोजन हो रहा है। पहले यहां छोटे रूप में पूजा सह मेला होता था लेकिन धीरे-धीरे प्रतिवर्ष पूजा सह मेला बृहद रूप लेने लगा। परंपरागत तरीके से मंदिर में विधि-विधान के साथ राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रास पूजा हो रहा है इसमें प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचकर पूजा-अर्चना कर अपने व परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की मंगलकामना कर रहे हैं। रास मेला में झारखंड के आलावे बंगाल, ओड़िसा से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। मेला के सफल आयोजन में रास पूजा समिति के अध्यक्ष मनमोहन आदित्य, सचिव गणेश आदित्य, कोषाध्यक्ष शंकर कुमार दास, मानस रंजन, विकास कुमार सतपति, सोना सतपति, उत्तम कुमार दास व कप नारायण दास आदि का सराहनीय योगदान रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।