वसुंधरा गोप बनी भाषण प्रतियोगिता के विजेता
झारखंड स्थापना दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बुरुडीह में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर भाषण, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने भाग लिया और विजेताओं को...
खरसावां, संवाददाता । झारखण्ड स्थापना दिवस के उपलक्ष पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बुरुडीह खरसावां में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर भाषण, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता मे वसुंधरा गोप प्रथम, विक्की नायक द्वितीय तथा नमिता प्रमाणिक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। चित्रकला में जीत साहू प्रथम, श्रेयारानी महतो द्वितीय एवं रंजन महतो तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि निबंध प्रतियोगिता मे वसुंधरा गोप प्रथम, केशव पाड़ेया द्वितीय तथा देव कालिन्दी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण, चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य शैलेन्द्र महतो, राजेश महतो, एवं आचार्या सुश्री गीता कारूवा सरिता महतो, मिनती मिश्रा और प्रधानाचार्य पूर्ण चन्द्र गोप ने योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।