Hindi Newsझारखंड न्यूज़सराईकेलाInstructions for declaring 14 dilapidated buildings as condoms

14 जर्जर भवनों को कंडम घोषित करने का निर्देश

पुराने डीसी कार्यालय परिसर में नया एसडीओ ऑफिस बनेगा। इसे लेकर 14 जर्जर भवनों को कंडम घोषित करने का निर्देश दिया गया है। इसे लेकर सोमवार को उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाTue, 11 Feb 2020 01:56 AM
share Share

पुराने डीसी कार्यालय परिसर में नया एसडीओ ऑफिस बनेगा। इसे लेकर 14 जर्जर भवनों को कंडम घोषित करने का निर्देश दिया गया है। इसे लेकर सोमवार को उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई।

बैठक में बताया गया सरायकेला नगर क्षेत्र के वार्ड-5 में नये एसडीओ कार्यालय भवन का निर्माण प्रस्तावित है, जहां पूर्व में संचालित डीसी कार्यालय समेत अन्य 16 भवन व कार्यालय के जर्जर आवास हैं। डीसी ने उक्त जगह पर अवस्थित जर्जर भवनों को विधिवत कंडम घोषित करने का निर्देश दिया।

बैठक में 16 भवनों में उत्पाद अधीक्षक कार्यालय व बार एसोसिएशन भवन को छोड़ अन्य 14 कार्यालयों के जर्जर भवनों को कंडम घोषित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें पुराना डीएसपी कार्यालय, पुराना एसडीपीओ कार्यालय, पुराना हाजत, पुराना ट्रेज़री, टॉयलेट, छोटा टॉयलेट, पुराना डीसी कार्यालय, पुराना रजिस्ट्री ऑफिस, पुराना ट्रेज़री एवं गार्ड रूम, पुराना ट्रेजरी ऑफिस, पुराना डीएसपी कार्यालय, पुराना किचन /विद्युत रूम, पुराना हाजत वन व पुराना हाजत टू को कंडोम घोषित करना है। मौके पर उत्पाद अधीक्षक व बार एसोसिएशन के महासचिव समेत अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें