Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsIllegal Liquor Distillation Raided in Saraykela 2500 KG Mahua Destroyed
चार अवैध चुलाई अड्डा ध्वस्त
सरायकेला में उपायुक्त के आदेश पर चार अवैध चुलाई अड्डों को ध्वस्त किया गया। जामजोरा गांव में हुई इस कार्रवाई में लगभग 2500 केजी जावा महुआ नष्ट किया गया और 105 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त की गई। संबंधित...
Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाFri, 9 May 2025 04:59 PM
सरायकेला: उपायुक्त सरायकेला के आदेशानुसार अधीक्षक उत्पाद सरायकेला के निर्देशानुसार प्राप्त सूचना पर ग़म्हारिया थाना के ग्राम जामजोरा में जंगल में संचालित चार अवैध चुलाई अड्डा को ध्वस्त किया गया। घटनास्थल से लगभग 2500केजी जावा महुआ को विनिष्ट किया गया तथा 3 प्लास्टिक जार में लगभग 105 लीटर अवैध चुलाई शराब को जब्त कर अड्डा संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत उत्पाद वाद दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।