सरायकेला पुलिस ने गबन के 800 बोरा चावल समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
तस्वीर 30 सरायकेला 9–संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते सीडीपीओ सरायकेला, संवाददाता। सरायकेला से विशाखापटनम
सरायकेला, संवाददाता। सरायकेला से विशाखापट्टनम 40 टन (800 बोरा) चावल पहुंचाने के लिए चार आरोपितों ने मिलकर अलीजा ऑर्गेनिक फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 14 दिसंबर को एक ट्रक पर लोड कर ट्रांसपोर्टर के माध्यम से भेजा, पर माल की डिलीवरी नहीं हुई। इस मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ से गबन किए गए चावल को बरामद करने के साथ इसमें शामिल चार युवकों महाराष्ट्र के धनाशेट्टी निवासी चंद्रकांत धनप्पा, ओडिशा के विक्सी रजक, जमशेदपुर के मो. वसीम, सरायकेला के पप्पू हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चार मोबाइल, ट्रक, 800 बोरा चावल, ट्रक का फर्जी नंबर प्लेट आदि बरामद किया है।
सोमवार को सरायकेला थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीपीओ समीर संवैया ने बताया कि कंपनी अलीजा ऑर्गेनिक फूड प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत भोलाडीह निवासी उस्मान खान ने सरायकेला थाना में धोखाधड़ी की शिकायत की थी।
कांड दर्ज करने के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सरायकेला समीर संवैया के नेतृत्व में विशेष टीम ने जांच शुरू की। टीम ने जांच के दौरान घटना में प्रयुक्त वाहन का सत्यापन करते हुए इस कांड में संलिप्त ट्रक चालक सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनके बयान पर ट्रक एवं इसमें लदे कुल 800 बोरा चावल को बरामद किया, जिसका अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये है। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित फर्जी नंबर, फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, फर्जी आधारकार्ड पर कंपनी को विश्वास में लेकर ट्रक पर चावल लोड करने के बाद विशाखापट्टनम के लिए निकले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।