Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsFarmers Reject Goat Distribution Under Livestock Development Scheme Due to Weight Issues

लाभुकों को वितरित बकरी व बकरा को लाभुकों ने कर दिया वापस

सरायकेला में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुकों को वितरित करने के लिए लाए गए बकरी और बकरा को लाभुकों ने वापस कर दिया। लाभुकों ने कहा कि बकरा और बकरी का वजन सरकार द्वारा तय मानकों के अनुसार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाSat, 8 March 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
लाभुकों को वितरित बकरी व बकरा को लाभुकों ने कर दिया वापस

सरायकेला, संवाददाता। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत खरसावां के लाभुकों को वितरित करने के लिये लाये गये बकरी व बकरा को लाभुकों ने वापस कर दिया। लाभुकों ने इसके पिछे तर्क दिया कि सरकार की ओर से तय किये मापदंडों के अनुसार बकरा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। लाभुकों में चार बकरी व एक बकरा वितरित किये जाने का प्रावधान है। बकरा व बकरी का वजन आठ से दस के किलोग्राम के भीतर होना चाहिये। लेकिन लाभुकों को वितरित करने के लिये लाये गये बकरा व बकरी का वजन इससे काफी कम था। बकरी वितरण के लिये पहुंचे प्रमुख मनेंद्र जामुदा, जिप सदस्य काली चरण बानरा व सावित्री बानरा समेत मुखियाओं ने भी आपत्ती दर्ज की। पंचायत प्रतिनिधियों ने भी कम वजन के बकरी का वितरण से इंकार कर दिया। इसके बाद लाभुकों में वितरण करने के लिये लाये गये बकरा व बकरी को वापस लौटा दिया गया। साथ ही एजेंसी को बकरा-बकरी वितरण में पारदर्शिता बरतने का निर्देश देते हुए तय मापदंड अपनाने को कहा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें