Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsFake Robbery Case Uncovered 5 Arrested Including Collection Agents of Bharat Finance

भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से फर्जी लूटकांड में पांच गिरफ्तार

सरायकेला की राजनगर पुलिस ने भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंटों से जुड़े फर्जी लूटकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया, जिनमें तीन कलेक्शन एजेंट शामिल हैं। आरोपियों के पास से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाThu, 6 March 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on
भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से फर्जी लूटकांड में पांच गिरफ्तार

सरायकेला, संवाददाता जिले की राजनगर पुलिस ने भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हो रहे फर्जी लूटकांड का खुलासा करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें भारत फाइनेंस के तीन कलेक्शन एजेंट शामिल हैं। पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधियों में निवारण प्रधान, वासुदेव महतो, सुदीप भक्त (तीनों भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट) अरुण पुराण और विवेकानंद पातर शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने बायोमेट्रिक डिवाइस, हाउसिंग सर्वेक्षण वितरण के फॉर्म, भारत फाइनेंस के स्टाफ का कलेक्शन शीट, जला हुआ टैब, चाकू, दो मोटरसाइकिल, बायोमेट्रिक बैग, दो टैब, 7600 नगद बरामद किए हैं।

बुधवार को एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पिछले साल सितंबर माह से राजनगर थाना क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट के साथ लूटकांड की घटना हो रही थी। 15-15 दिनों के अंतराल पर एफआईआर दर्ज करायी जा रही थी। घटना पर शक होने पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी ने जांच शुरू की। टीम में शामिल सर्किल इंस्पेक्टर और थानेदार ने जांच में फर्जी लूटकांड का खुलासा किया।

किराये के अपराधियों से कराते थे लूट : एसपी ने बताया कि कंपनी का कलेक्शन एजेंट ही अपराधियों को लोकेशन देता था और लूट की झूठी कहानी गढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराता था। उन्होंने बताया कि किराए के अपराधियों को दस-दस हजार रुपए इनके द्वारा दिये जाते थे और शेष पैसे आपस में बांट लेते थे। उन्होंने बताया कि कंपनी के कलेक्शन एजेंट निवारण प्रधान, वासुदेव महतो और सुदीप भगत की इसमें संलिप्तता थी। इसलिए कांड का उद्भेदन नहीं हो पा रहा था। एसआईटी की जांच खुलासा होने पर मंगलवार रात कंपनी के कलेक्शन एजेंटों को गिरफ्तार करने के साथ कांड में शामिल पेशेवर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया। एसपी ने इसके लिए पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

टीम में ये थे शामिल : एसपी द्वारा गठित एसआईटी में एसडीपीओ सरायकेला समीर कुमार सवैया, सरायकेला इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता, राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष चंद्र शर्मा, सचिता मुर्मू, नंद जी राम गोंड, सिंगो हेंब्रम तकनीकी शाखा के संदीप कुमार दुबे, दीपक कुमार एवं राजनगर थाने की सशस्त्र बल शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें