Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsEnrollment Meeting for Kasturba Gandhi Residential School in Kuchai Focus on Transparency and Inclusivity

कुचाई के कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन के लिए चयन समिति की हुई बैठक

कुचाई प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा छह, आठ और नौ में नामांकन के लिए चयन समिति की बैठक हुई। बीडीओ साधुचरण देवगम ने पारदर्शिता और ड्रॉप आउट बच्चों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाSat, 8 March 2025 09:20 AM
share Share
Follow Us on
कुचाई के कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन के लिए चयन समिति की हुई बैठक

कुचाई, संवाददाता। कुचाई प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा छह, आठ और नौ में नामांकन के लिए चयन समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि कस्तूरबा के नामांकन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए जो इसके पात्र हो उनका नामांकन हो। बीडीओ ने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में उन्हीं को प्राथमिकता दी जाती है जो ज्यादा दिनों से ड्रॉप आउट हो। साथ ही इस प्रखंड के निवासी हो तथा बीपीएल व गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करता हो। उन्होंने बताया कि कस्तूरबा में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु 170 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें कुल 50 बच्चियों का चयन करना है। जिसमें अनुसूचित जनजाति के लिए 30 तथा ओबीसी के लिए 08 व बीपीएल में 12 सीट आरक्षित है। वही वर्ग 8 एवं 9 के लिए 2-2 सीट रिक्त है।

वही आगामी 10 मार्च को होने वाली बैठक में अंतिम नामांकन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। मौके पर जिप सदस्य झींगी हेम्ब्रम, प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार जोशी, बीपीओ नाथो महतो, वार्डन किरण करुणा टोपनो, नीलम हांसदा, सुहानी सोय, चंचला बांकिरा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें