Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsElection Vigilance 168 500 Seized from Car Near Rajnagar College

राजनगर के हेंसल में जांच के दौरान मिले 1.68 लाख

सरायकेला के राजनगर थाना अंतर्गत छोटानागपुर कॉलेज के पास उड़न दस्ते ने एक कार से ₹168,500 जब्त किए। यह कार ओडिशा से जमशेदपुर जा रही थी। पूछताछ में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर वाहन मालिक को राजनगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाWed, 30 Oct 2024 01:26 AM
share Share
Follow Us on

सरायकेला/राजनगर, संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के राजनगर थाना अंतर्गत राजनगर जमशेदपुर मार्ग पर राजनगर के छोटानागपुर कॉलेज हेंसल के समीप मंगलवार दोपहर उड़न दस्ता की टीम ने एक कार से ₹168500 जब्त किया और विधिसम्मत कारवाई की। जानकारी हो कि छोटानागपुर कॉलेज हेंसल सरायकेला और पोटका विधानसभा का सीमावर्ती इलाका है। जहां अंतरजिला चेकनाका में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात मनोज गुप्ता एवं एसआई परमेश्वर दलबल के साथ प्रत्येक वाहनों की गहन जांच कर रहे थे। इसी क्रम में एक काली रंग की कार ओडिशा रायरंगपुर की ओर से जमशेदपुर की ओर जा रही थी। छोटानागपुर कॉलेज हेंसल में वाहन जांच में कार मालिक की जेब से 1,68,500 रुपये मिले। पूछताछ में कोई उचित जवाब नही मिलने पर राजनगर थाना लाया गया और जब्त नकद राशियों की गिनती हुई तो 168500 रुपये पाया गया। वाहन मालिक ने कहा परिवार के साथ धनतेरस की खरीदारी करने जा रहे थे लेकिन जांच के दौरान सभी रुपये जब्त कर लिए गये। राजनगर थाना प्रभारी अमिश कुमार ने बताया पुलिस टीम द्वारा मामले की जानकारी उच्च अधिकारी को दे दिया गया है जहां से विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें