Hindi Newsझारखंड न्यूज़सराईकेलाElection Counting in SaraiKela Traffic Restrictions Implemented

विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर कल सरायकेला में सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक रहेगी नो एंट्री

जिला मुख्यालय काशी साहू महाविद्यालय में शनिवार को सरायकेला, खरसावां और ईचागढ़ की मतगणना होगी। भीड़ को देखते हुए परिवहन विभाग ने ट्रैफिक में बदलाव किया है। 23 नवंबर को सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाFri, 22 Nov 2024 03:49 PM
share Share

जिला मुख्यालय स्थित काशी साहू महाविद्यालय में कल शनिवार को जिले के तीनों विधानसभा सरायकेला,खरसावां व ईचागढ़ की मतगणना होगी। मतगणना के मद्देनजर संभावित भीड़ को देखते हुए परिवहन विभाग ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर के आवेदन के आधार पर राहगीरों और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छोटी- बड़ी माल वाहक वाहनों के आवाजाही में नो एंट्री और वैकल्पिक मार्ग से संबंधित निर्देश जारी किए हैं। इसकी जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया 23 नवंबर शनिवार को सरायकेला चाईबासा मार्ग पर बीजेपी कार्यालय के समीप, सरायकेला खरसावां मार्ग पर बिरसा चौक से 100 मीटर पहले, सरायकेला थाना अंतर्गत राजनगर मोड़ पर पेट्रोल पंप के समीप, सरायकेला थाना अंतर्गत सीनी मोड पर और प्रखंड कार्यालय सरायकेला के समीप कांकड़ा मोड़ पर शनिवार सुबह 5:00 बजे से रात के 12:00 तक सभी प्रकार के माल वाहक (छोटी/ बड़ी) वाहनों का परिचालन पूर्णत वर्जित रहेगा। इस दौरान टाटा से चाईबासा जाने के लिए लोग वैकल्पिक मार्ग के रूप में सीनी मोड़ से खरसावां होते हुए चाईबासा जा सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें