खरसावां में ईद मिलन समारोह का आयोजन
खरसावां के कदमडीहा ईदगाह मैदान में सामुहिक ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ। विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है। समारोह में सभी धर्मों के लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर...
खरसावां के कदमडीहा ईदगाह मैदान में सामुहिक रूप से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। ईद मिलन समारोह में सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल दिखाई दी। वही अतिथियों का स्वागत मीठी सेवई से किया गया। साथ ही गंगा-जमुनी तहजीब की परंपरा को जीवंत रखने पर जोर दिया गया। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस लन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि इस्लामी नजरिए से ईद उल फितर खुशियां बांटने का त्योहार है। इसमें सभी धर्म के सम्मान और एकता के संदेश दिए जाते हैं। उन्होने कहा कि ईद मिलन का आयोजन आपसी सौहार्द और भाईचारा की अनूठी मिसाल पेश करता है। समारोह का मकसद है समाज के सभी तबके व समुदाय को आपस में जोड़ना। ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। हिंदू-मुसलमान एक गुलदस्ते की तरह हैं। हमारे बीच सदियों पुराना आपसी सौहार्द की मिठास बरकरार रहनी चाहिए। देश की सांस्कृतिक धरोहर कौमी एकता को मजबूती प्रदान करने तथा सर्व धर्म सद्भाव का पैगाम मुल्क के लोगों को दिया गया। श्री गागराई ने कहा कि ईद मिलन के मौके पर सभी धर्म के लोग पहुंचे। ईश्वर को मानने के तरीके बेशक अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन भगवान और अल्लाह एक है। इसलिए धर्म के नाम समाज के बांटने को कतई जायज नहीं कहा जा सकता। ईद मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, डीएसपी हेडक्वार्टर प्रदीप उराव, इस्पेक्टर शम्भू प्रसाद गुफ्ता, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, आमदा ओपी प्रभारी रमण विश्वकर्मा, एसआई प्रकाश कुमार, जिप कालीचरण बानरा, समाजसेवी बांसती गागराई, डीएसए सचिव मो0 दिलदार, छोटराय किस्कू, अर्जुन गोप, अनुप सिंहदेव, अरूण जामुदा, हाजी अब्दुल गनी, हाजी अब्दुल लतिफ, मो0 निजामुददीन, मो0 नसीमुददीन, मो0 निजामुददीन, मुबारक अंसारी, धनु मुखी, मुन्ना सोय, मो0 मनीर, मो0 सलाम, अकबर जिया, मो0 वसशी, मुजाहिद ईराकी राजु मुश्ताक आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।