दीपावली की खरीदारी को बाजार में उमड़े लोग
खरसावां में दीपावली की खरीदारी के लिए बुधवार को चांदनी चौक पर बड़ी भीड़ देखी गई। लोग आवश्यक सामान खरीदने पहुंचे, जिससे दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सजाया। हालांकि, बाजार की स्थिति व्यापारियों की...
खरसावां । खरसावां में दीपावली की खरीदारी को लेकर बुधवार को खरसावां चांदनी चौक में बड़ी संख्या में खरीददारों की भीड़ उमड़ी। चांदनी चौक में लोगों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई। दीपावली से पहले लगने वाला यह अंतिम दीन है। इस कारण बड़ी संख्या में लोगों ने चांदनी चौक में पहुंचकर अपनी जरूरत का सामान खरीदा। इस स्थिति को देखते हुए दुकानदारों ने भी दुकानों को अच्छी तरह सजाया हुआ था। गुरूवार को दीपावली है, इस कारण बुधवार को चांदनी चौक में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे। इसमें बड़ी संख्या में महिला भी शामिल थी। चांदनी चौक की स्थिति यह थी कि पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। अच्छी भीड़ होने के बावजूद व्यापार व्यापारियों की उम्मीद से बाजार काफी कमजोर रहा। शहरी बाजार में लगी अस्थाई दुकानों से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने त्योहार व दैनिक जरूरत के सामान की खरीदी की। चांदनी चौक में सजे मिट्टी के दीपक, रेडिमेड कपड़े, रंग-रोगन, गृह सज्जा सामग्री आदि दुकानों पर भीड़ नजर आई। चांदनी चौक में पूजा की धानी 80 से 100 रुपये किलो, मिट्टी के दीपक 15 रुपये के 10 से 15 नग, झाड़ू 40 से 80 रुपये नग के हिसाब से बिके। वहीं लक्ष्मीजी के पाने, रुई व घर सजावट के स्टिकर की अच्छी बिक्री हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।