Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsDeputy Commissioner Inspects Revenue Branch Urges Timely Resolution of Pending Cases

भूमि संबंधित लंबित मामलों में अनावश्यक विलंब पर संबंधित पदाधिकारी का हुआ शो कॉज

सरायकेला के अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार ने राजस्व शाखा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन और कार्य में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। सभी अंचलाधिकारियों को नियमित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाTue, 4 March 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
भूमि संबंधित लंबित मामलों में अनावश्यक विलंब पर संबंधित पदाधिकारी का हुआ शो कॉज

सरायकेला।अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार के द्वारा राजस्व शाखा का औचक निरीक्षण कर कार्यालय एवं विभिन्न शाखाओं द्वारा संचालित कार्यों का मंगलवार को समीक्षा किया गया। इस दौरान जयवर्धन कुमार के द्वारा कार्यालय अंतर्गत विभिन्न संचिकाओं, उपस्थिति पंजी आदि का अवलोकन कर जो भी कमिया पाई गई उनमें यथाशीघ्र सुधार करने, लंबित संचिकाओं का निष्पादन करने तथा आवंटित कार्यों का ससमय निष्पादन करने हेतु सम्बन्धित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया। समीक्षा क्रम में भूमि सम्बन्धित लंबित मामलों में अनावश्यक विलंब पर संबंधित पदाधिकारी को शो कॉज करने तथा लंबित मामलों का नियमानुसार यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में जयवर्धन कुमार ने कहा कि कार्य के प्रति अधिकारी एवं कर्मी जबावदेह बने। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य में लापरवाह पदाधिकारियों एवं कर्मियों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा। इस दौरान अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार के द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को भी राजस्व संबंधित मामलों का अंचल स्तर पर नियमित समीक्षा कर लंबित मामलों का निष्पादन करने तथा अपने कार्यायलयों का भी औचक निरीक्षण कर कार्यालय संचालन में सामने आ रही कमियों का समाधान करने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें