Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsChandil Police Station Incharge Varun Yadav Suspended for Misuse of Position

पद का दुरुपयोग, बिना आदेश एस्कार्ट करने पर चांडिल थाना प्रभारी सस्पेंड

सरायकेला-खरसावां के चांडिल थाना प्रभारी वरूण यादव को पद के दुरुपयोग के कारण एसपी मुकेश लुनायत ने निलंबित कर दिया है। सीआईडी द्वारा जांच में शिकायत सही पाई गई थी। डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाMon, 16 Dec 2024 01:11 AM
share Share
Follow Us on

सरायकेला, संवाददाता सरायकेला-खरसावां के चांडिल थाना प्रभारी वरूण यादव को पद के दुरुपयोग के कारण एसपी मुकेश लुनायत ने निलंबित कर दिया है। थाना प्रभारी के खिलाफ पद के दुरुपयोग के साथ बिना आदेश एस्कार्ट मुहैया की शिकायत पुलिस मुख्यालय को मिली थी। इसकी जांच सीआईडी को सौंपी गई थी। जांच में शिकायत सही पाई है। इस रिपोर्ट के आधार पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने एसपी को निलंबन का आदेश जारी करने का निर्देश दिया था। डीजीपी के आदेश पर एसपी ने यह कार्रवाई की है। निलंबित करने के साथ ही थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने का आदेश दिया गया है।

कोट

डीजीपी के आदेश पर चांडिल थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया है। पद के दुरुपयोग करने की शिकायत मिली थी। सीआईडी की जांच रिपोर्ट पर डीजीपी ने कर्रवाई की है। इसके बाद निलंबन का आदेश जारी किया गया।

मुकेश कुमार लुनायत, एसपी, सरायकेला खरसावां

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें