Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsChampai Soren Raises Concerns Over Love Jihad in Jharkhand

झारखंड में एफिडेविट पर धर्म परिवर्तन करवाना अथवा शादी करना वैध नहीं: चम्पाई सोरेन

सरायकेला के विधायक चम्पाई सोरेन ने लव जिहाद के मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने एक वायरल एफिडेविट का जिक्र किया, जिसमें एक लड़की के मुस्लिम धर्म अपनाने और शादी करने का दावा किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाSun, 4 May 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
झारखंड में एफिडेविट पर धर्म परिवर्तन करवाना अथवा शादी करना वैध नहीं: चम्पाई सोरेन

सरायकेला।पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला के विधायक चम्पाई सोरेन ने फिर एक बार लव जिहाद का मामला उठाते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा। चंपई सोरेन ने सोशल साइड एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि आज धनबाद की एक बेटी का एफिडेविट सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें उसके तथाकथित तौर पर मुस्लिम धर्म अपनाने और शादी करने का जिक्र है। लगातार लव जिहाद कर रहे इन लोगों को कोई बताए कि झारखंड में एफिडेविट पर धर्म परिवर्तन करवाना अथवा शादी करना वैध नहीं है। नीमडीह वाली बेटी की तरह ही इस बार भी लड़की की उम्र 19 साल बताई जा रही है, जो संदिग्ध है।

इन एफिडेविट्स में तस्वीर अथवा कोई भी प्रमाण पत्र नहीं लगा है, तो इस से क्या साबित होता है। उन्होंने कहा कि जब झारखंड धर्म स्वतंत्र अधिनियम (2017) के तहत राज्य में धर्म परिवर्तन से पहले जिले के उपायुक्त/ जिलाधिकारी से पूर्वानुमति लेना अनिवार्य है। उसके उल्लंघन पर सजा का भी प्रावधान है, तो फिर सरकार ऐसे धर्मांतरण करने एवं करवाने वालों के खिलाफ कार्यवाई क्यों नहीं करती। नीमडीह में जब लड़का एवं लड़की दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं, तो फिर तथाकथित धर्म परिवर्तन के लिए आसनसोल और विवाह के लिए वीरभूम (बंगाल) का सर्टिफिकेट क्यों बनवाया गया। झारखंड के नियमों को दरकिनार कर ऐसे फर्जी दस्तावेजों के बल पर क्या साबित करने का प्रयास हो रहा है। किसके संरक्षण में यह गोरखधंधा चल रहा है। कल बोकारो में बीएसएल प्रबंधन द्वारा कुछ बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा गया एवं उनके घरों को जमींदोज किया गया। लेकिन इन सभी मामलों में राज्य सरकार ऐसे खामोश बैठी है, मानो कुछ हुआ ही नहीं हो। क्योंकि उन्हें हमारे समाज के बिगड़ते ताने-बाने एवं इन बेटियों से ज्यादा अपने वोट-बैंक की चिंता है। इन मुद्दों पर समाज को जागरूक होकर, सख्त कदम उठाना होगा। अन्यथा ऐसी घटनाएं बढ़ती चली जायेंगी। कभी वे लोग प्रेम का झांसा देकर, तो कभी अपहृत कर के जबरन, हमारी बेटियों को ले जाते रहेंगे और राज्य सरकार ऐसे ही मूकदर्शक बनी देखती रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें