राजनगर में धंसे पुल में मुरुम डाल आवागमन सामान्य करें, नहीं तो धरना प्रदर्शन: रमेश हांसदा
सरायकेला में राजनगर जुगसलाई मुख्य मार्ग पर खैरकोचा गांव के पास बोंगबोंगा पुल फ्लाईश लदा हाईवा पार करते समय धंस गया। भाजपा नेता रमेश हांसदा ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर 5 दिन में पुल की मरम्मत की मांग...
सरायकेला, संवाददाता। राजनगर जुगसलाई मुख्य मार्ग पर खैरकोचा गांव के समीप स्थित बोंगबोंगा पुल सोमवार सुबह फ्लाईश लदा हाईवा पार करते समय धंस गया। घटना की सूचना पर भाजपा नेता रमेश हांसदा खैरकोचा पहुंचे और पुलिया का निरीक्षण किया। भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि इससे पहले भी पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के संबध में जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था मगर प्रशासन ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। भाजपा नेता रमेश हांसदा ने जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि 5 दिन के अंदर धंसे पुल के जगह पर मुरुम भरकर वाहनों का परिचालन किया जाये नहीं तो वे छठे दिन ग्रामीणों के साथ पुल के समीप अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगें। उन्होंने कहा उस जगह पर नये पुल का निर्माण जल्द से जल्द हो। यह राजनगर की लाइफ लाइन सड़क है जिससे हजारो लोग प्रतिदिन मजदुरी करने औद्योगिक क्षेत्र आदित्यपुर जाते हैं इसलिए यह अतिमहत्वपूर्ण पुलिया है। मौके पर विशु महतो, लालचंद महतो, चिन्मय महतो, बबलू महतो, इंद्रजीत महतो व सुकलाल महतो समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।