बोड़डा-गालूडीह सड़क जर्जर, दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण
खरसावां । खरसावां-कुचाई प्रखंड को जोड़ने वाला बोड़डा, पदमपुर, जोजोड़ीह, सांकोडीह, रेगाड़ीह चंद्रपुर एवं...
खरसावां । खरसावां-कुचाई प्रखंड को जोड़ने वाला बोड़डा, पदमपुर, जोजोड़ीह, सांकोडीह, रेगाड़ीह चंद्रपुर एवं कुचाई गालूडीह को जोड़ने वाला सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर है। बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क से प्रतिदिन 10 से 15 सवारी गाड़ी चलती है। सड़क देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क मौत को दावत दे रहा है।
इस जर्जर सड़क में दोपहिया चार पहिया तो क्या जनता को पैदल चलना भी मुश्किल हो रही है। साथ ही किसी प्रकार की बीमारी एवं गर्भवती महिलाओं को हॉस्पिटल ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आये दिन इस सड़क पर छोटी-छोटी दुर्घटनाएं होती रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधि से लेकर विधानसभा स्तर के कई प्रतिनिधि से गुहार लगाने के बावजूद किसी ने सड़क पर ध्यान नहीं दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।