Hindi NewsJharkhand NewsSaraikela NewsBank of India Organizes Mega Camp for KCC Loan Settlement in Saraikela
ऋण समझौता का मेगा शिविर का आयोजन 6 मार्च को
सरायकेला में बैंक ऑफ इंडिया की नीमडीह और रघुनाथपुर शाखा द्वारा 6 मार्च को केसीसी ऋण धारकों के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया गया है। एनएपी के तहत ऋण धारक इस शिविर में भाग लेकर एकमुश्त समझौता कर ऋण से...
Newswrap हिन्दुस्तान, सराईकेलाTue, 4 March 2025 05:31 PM

सरायकेला।बैंक ऑफ इंडिया के नीमडीह एवं रघुनाथपुर शाखा द्वारा केसीसी के अंतर्गत ऋण समझौता का मेगा शिविर का आयोजन 6 मार्च को किया गया है। जिसमें एनएपी हुए केसीसी ऋण धारक को व्यापक छूट दी जा रही है। केसीसी एनएपी धारक इस शिविर में भाग लेकर एकमुश्त समझौता कर ऋण से मुक्त हो सकते है या पुनः केसीसी का लाभ ले सकते। सभी एनएपी धारक को इस अवसर का लाभ लेने की अपील की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।