Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsYouth Leaders Meet in Barhet to Promote Upcoming State Convention and Blood Donation Awareness

मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष का बरहेट में स्वागत

बरहेट में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा विशाल पाड़िया का स्वागत हुआ। उन्होंने युवाओं से प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने का आह्वान किया। पिंकेश खंडेलवाल ने रक्तदान के महत्व पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 22 Feb 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष का बरहेट में स्वागत

बरहेट । अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा विशाल पाड़िया का आगमन प्रखंड क्षेत्र के बरहेट बाजार स्थित शाखा कार्यालय में शुक्रवार को हुआ । उनका स्वागत शाखा अध्यक्ष धीरज मोदी ने पुष्पगुच्छ व सदस्य सूची देकर किया। वे यहां युवाओं से मिले एवं जमशेदपुर में प्रस्तावित आगामी प्रांतीय अधिवेशन में अधिक से अधिक सहभागिता का आह्वान युवाओं से किया। उन्होंने कहा कि अधिवेशन युवाओं का महाकुंभ है । वहां से युवा बहुत कुछ सीख कर जाते हैं एवं अपने-अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करते हैं । विशेष रूप से बरहेट की लिटिल मास्टर वृद्धि सिंघानिया की योगदान को भी उन्होंने याद किया । उसकी कला भावना का जिक्र उन्होंने किया। मौके पर पहुंचे प्रांतीय संयोजक (रक्तदान समिति) पिंकेश खंडेलवाल का स्वागत शाखा सचिव दीपक सिंघानिया ने पुष्पगुच्छ एवं सदस्य सूची भेंट कर किया । पिंकेश खंडेलवाल ने कहा कि युवाओं को रक्तदान के प्रति हमेशा जागरुक रहना चाहिए और अधिक से अधिक रक्तदान करके लोगों को जीवन प्रदान करना चाहिए। मौके पर प्रांतीय संयोजक दीपक डोकानिया अध्यक्ष धीरज मोदी सचिव दीपक सिंघानिया ,शाखा के संस्थापक अध्यक्ष छेदीलाल शर्मा , पूर्व शाखा उपाध्यक्ष आशीष सिंघानिया, रांची उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, दीपक गोयनका, लक्ष्य सिंघानिया आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें