Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsYouth Injured in Bike Accident Near Mayurkola Kali Temple

बाइक के धक्के से युवक घायल

कोटालपोखर में मयूरकोला काली मंदिर के पास एक युवक बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया। बाइक सवार ने तेजी से आते हुए 45 वर्षीय करना उरांव को धक्का मारा और फरार हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 15 Jan 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on

कोटालपोखर। बरहरवा-पाकुड़ मुख्य पथ स्थित मयूरकोला काली मंदिर के पास बुधवार की सुबह बाइक की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, कोटालपोखर से गुमानी की ओर तेज स्पीट से जा रहे बाइक सवार ने ढोली पहाड़ी के करना उरांव (45) को धक्का मार कर फरार हो गया। बाइक से धक्के से करना उरांव वही पर गिर कर बेहोश हो गया। जिसे देख मयुरकोला गांव के एक रिस्तेदार ने बेहोशी हालत में इलाज के लिए कोटालपोखर चिकित्सक यहां ले गये। जहां प्राथमिक उपचार बाद घायल के हालत नाज़ुक देख चिकित्सक ने बाहर रेफर कर दिया। बाइक लेकर मौके पर फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें