महिला दिवस पर तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
बोरियो में आदिम जनजाति न्यू स्टार स्पोंटिंग क्लब के द्वारा महिला दिवस के अवसर पर 13वें तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीम को 1.5 लाख...
बोरियो, प्रतिनिधि। आदिम जनजाति न्यू स्टार स्पोंटिंग क्लब कुस्तांड़ (बोरियो) के तत्वाधान में महिला दिवस के अवसर पर जेटके कुम्हारजोरी पंचायत के कुस्टांड़ मैदान में 13 वां तीन दिवासीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन जेटके पंचायत की महिला मुखिया धर्मी पहाडिन, शांति मालतो,, मंगली पहाड़िन, पूर्व मुखिया देवेन्द्र मालतो ने फीता काट कर किया। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही है। विजेता टीम प्रथम पुरस्कार एक लाख पचास हजार, द्वितीय पुरस्कार एक लाख, तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार तीस-तीस हजार दिए जाऐंगे। प्रतियोगिता के तहत नौ मार्च को पहाडिया लांगड़े नाच एवं 10 मार्च को संथाली नाच का आयोजन होगा। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष सुरेश मालतो, सचिव-सोमाय मालतो, गणेश मालतो, सुकरा मालतो, बुद्धिनाथ मालतो, संजय मालतो, मीरा मालतो, मैसी पहाडिन आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।