Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsVoting Day Approaches Sahibganj Prepares for Assembly Elections

मतदान को वोटरों में उत्साह, चुनाव पर्व मनाने की अपील

साहिबगंज में विधानसभा चुनाव का मतदान 30 नवंबर को होगा। सभी स्कूल, कॉलेज, और कार्यालयों में छुट्टी रहेगी ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकें। मतदाताओं को एक वैध दस्तावेज लाना आवश्यक है। युवा मतदाता...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजMon, 18 Nov 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on

साहिबगंज। विधान सभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण का मतदान गुरुवार को होना है। मतदान के लिए जिले के तमाम स्कूल, कॉलेज, प्राइवेट, सरकारी कार्यालय, फैक्ट्री, प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा। मकसद अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सभी से मतदान के दिन पहले मतदान और फिर जलपान करने की अपील की गई है। मताधिकार का प्रयोग कर एक स्वस्थ व स्वच्छ लोकतंत्र निर्माण में सभी वोटरों को सहयोगी बनने का आह्वान किया गया है। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए मतदाता के पास 12 में से कोई भी एक वैध दस्तावेज होने आवश्यक है। मतदान के लिए जरुरी है कोई वैध दस्तावेज

वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो इन 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक का उपयोग वोटिंग के दौरान किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने कई वैकल्पिक पहचान पत्र से मतदान करने की सुविधा दी है। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से बीएलओ को मतदाताओं का वोटर पर्ची बांटने दिया गया है। पर्चियों में मतदाता की जानकारी के अलावा, मतदान केंद्र का पता और मतदाता सूची में दर्ज व्यक्ति का क्रमांक दिया गया है। मतदान के लिए सिर्फ वोटर सूचना पर्ची पर्याप्त नहीं होगी। मतदाताओं को चुनाव आयोग की ओर से जारी मतदाता फोटो पहचान पत्र या अन्य 12 वैध दस्तावेज में से कोई भी एक अपने साथ मतदान केंद्र लाना होगा। इनमें से कोई दस्तावेज दिखाकर वोट डाल सकेंगे।

अन्य दस्तावेज: आधार कार्ड, पैन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित),पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक, डाकघर का), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केंद्र,राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों से जारी), सांसद, विधायक को जारी आधिकारिक पहचान पत्र ,एनपीआर स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय से जारी)

क्या कहते युवा वोटर:

फोटो 13

मतदान के दिन सबसे पहले बूथ जाकर वोट देने की योजना है। वोट देने के बाद स्याही लगी अंगुली के साथ सेल्फी लेना है।

अनुराधा कुमारी, चौक बाजार,साहिबगंज

फोटो 14

पहली बार विस चुनाव में वोट देने को लेकर काफी एक्साइट हैं। उस दिन सब काम छोड़ पहले वोट देने जाना है।

राहुल राज, गुल्लीभट्ठा,साहिबगंज

फोटो 12

मतदान से ही देश, राज्य, समाज का भलाई होगा। वोट के दिन सुबह स्नान कर पहले वोट देंगे तक दूसरा काम होगा।

मोहन राय, जिरवाबाड़ी,साहिबगंज

फोटो 11

मतदान के दिन सबसे पहले वोट देना है । दूसरे लोगों को भी वोट देने के लिए प्रोत्साहित व जागरुक करेंगे।

आकृति सिंह, पटनियां टोला, साहिबगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें