Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsVaccination for Hajj Pilgrims Conducted at Sub-Divisional Hospital

स्वास्थ शिविर में 51हज यात्रियों का हुआ टीकाकरण

अनुमंडल अस्पताल सभागार में आजमीने हज का टीकाकरण किया गया। विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन ने 51 हज यात्रियों को टीके लगवाने के बाद शुभकामनाएं दी। डॉक्टर उदय टुडू के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 26 April 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ शिविर में 51हज यात्रियों का हुआ टीकाकरण

राजमहल, प्रतिनिधि। अनुमंडल अस्पताल सभागार में स्वास्थ विभाग द्वारा आजमीने हज का टीकाकरण किया गया है। मौके पर मुख्य रूप से राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एम टी राजा उपस्थित थे। अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर उदय टुडू के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इस वर्ष हज पर जाने वाले 51 हज यात्रियों को इंफीयूलेन्जा, मेनजाइटिक्स का टीका व पोलियो की खुराक दिया गया । जिसमें 31 पुरुष और 20 महिला शामिल हुई।मौके पर विधायक ने हज यात्रियों को माला एवं गुलाब फूल देकर हज यात्रा में जाने के लिए शुभकामनाएं दिया। साथ ही उपस्थित डॉक्टरको हज यात्रियों को किसी प्रकार की टीकाकरण में दिक्कत ना हो इसका पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया। हाजियों के लिए व्यवस्थापक के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं हाजी मो मखदूम ने हज यात्रा में होने वाले कई समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। विधायक ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि हज यात्रा में जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो सरकार इसकी पूरी ध्यान रखेगी। मौके पर राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू,डॉ सादिक अंसारी, बीपीएम अमित कुमार, आदि अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें