Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsUnknown Youth Found Dead Hanging from Tree in Sahibganj Possible Suicide Investigation Underway

सहजन पेड़ से लटका मिला नेपाली युवक का शव

साहिबगंज में मदनशाही छोटा पांगड़ो रेलवे फाटक के पास एक सहजन के पेड़ से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, युवक नेपाली दिखता है और उसके पास दो नेपाली नोट मिले हैं। शव के पास से जूता और टोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 17 Dec 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on

साहिबगंज। मदनशाही छोटा पांगड़ो रेलवे फाटक के पश्चिमी छोर के पास रेलवे लाइन किनारे सहजन के पेड़ से मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक शक्ल से युवक नेपाली लग रहा है। उसके पास से दो नेपाली नोट भी बरामद हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर जिरवाबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शव को देखने से प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। वैसे पुलिस हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के एंगल पर भी जांच कर रही है। इसके लिए शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। युवक का शव एक शर्ट के आस्तीन से लटका था। जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पंकज कुमार दुबे ने बताया कि मृतक देखने में नेपाली लग रहा है। संभव है वह यहां नाइटगार्ड (बहादुर) का काम करने के सिलसिले से आया होगा। मृतक के पास से पुलिस को दस-दस रुपये के दो नेपाली नोट व बीड़ी का पैकेट मिला है। शव के पास से ही मृतक का जूता व टोपी भी मिला है। इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव की शिनाख्त के लिए उसे सदर अस्पताल के मॉर्चरी में 72 घंटे के लिए रखा गया है। इस मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जैसा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगा, उसके पर आगे अनुसंधान होगा।

सुलगते सवाल

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस पेड़ से युवक का शव लटका मिला, वह सहजन का है और उस पेड़ की लंबाई काफी कम है। ऐसे में युवक आत्महत्या कैसे कर सकता है?

तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम

पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की टीम ने किया है। मेडिकल बोर्ड में प्रशासनिक डीएस डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. केशव कृषणा व डॉ. तबरेज आलम थे। पोस्टमार्टम के दौरान टीम को सिर्फ गले में फंदा का निशान मिला है। टीम ने मृतक के शव के बिसरा को सुरक्षित रख लिया। पुलिस फॉरेंसिक जांच के लिए बिसरा को एफएसएल भेजने का निर्णय लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें