Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsUnknown Thieves Steal Cash and Jewelry Worth Lakhs from House in Rajmahal

घर में रखे बक्से से नगदी, जेवरात सहित लाखों की चोरी

राजमहल के वार्ड नंबर 9 चाई टोला मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने एक घर में लाखों रुपये की चोरी की। पीड़ित मनोज मंडल की पत्नी ने देखा कि बक्से का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखी नगदी और गहने गायब हैं। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 4 March 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
घर में रखे बक्से से नगदी, जेवरात सहित लाखों की चोरी

राजमहल। शहर के वार्ड नंबर 9 चाई टोला मोहल्ले में एक घर में अज्ञात चोरों ने नगदी व जेवरात सहित लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया है। मनोज मंडल ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब मां के कमरे में रखे बक्से से कुछ काम के लिए पैसा निकालने के लिए उसकी पत्नी गई तो देखा कि पहले से ही बक्सा का ताला टूटा पड़ा है। खोलकर देखने से पता चला कि अंदर रखा नगदी, गहना आदि सब गायब है। मनोज मंडल की पत्नी किरण देवी ने बताया कि रविवार की सुबह उसकी सास अपने रिश्तेदार के यहां घूमने गई हुई थी और कमरा के अंदर बक्सा में ताला लगा हुआ था। कमरा बंद नहीं था। सोमवार की रात करीब 1:30 बजे छत के रास्ते कुछ लोगों का अंदर घुसने का आहट मिला था। लेकिन हिम्मत नहीं हुआ कि उठकर देखें और यह भी लगा कि हो सकता है बिल्ली वगैरा कुछ हो। इसलिए ध्यान नहीं दिया गया। हम लोग पति-पत्नी फिर सो गए। मंगलवार को जब सास घर वापस आई और एक आदमी को पैसा देने के लिए जब कहा तो बक्से से पैसा लाने गया तो देखा कि बक्सा का ताला टूटा पड़ा हुआ है। अंदर रखा करीब डेढ़ लाख रुपया नगद ,सवा भरी सोने का गहना और 17 भरी चांदी का गहना सब गायब है। घटना को लेकर किरण देवी ने थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें