72 घंटे बाद अज्ञात शव का अंतिम संस्कार
बरहड़वा रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक अज्ञात शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान 72 घंटे बाद भी नहीं हो सकी। अंततः रेल थाना प्रभारी ने शव का अंतिम संस्कार किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक युवक को अप...
बरहड़वा, प्रतिनिधि। बरहड़वा- बाकुड़ी रेलखंड पर बरहरवा रेलवे स्टेशन के पास से रविवार को बरामद अज्ञात शव की पहचान 72 घंटे बाद भी नहीं हो सकी । अंतत: बुधवार को बरहरवा रेल थाना प्रभारी बिमल रंजन तिग्गा ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया । रेल थाना प्रभारी बिमल रंजन तिग्गा ने बताया कि शव को 72 घंटे शीत गृह में रखने के वावजूद अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस यूडी केश दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटे हैं। अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक धराया
साहिबगंज। विस चुनाव को लेकर रेल पुलिस व आरपीएफ ने बुधवार को जांच के दौरान अप बर्धमान पैसेंजर ट्रेन से बिहार भेजी जा रहे अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को पकड़ा है। युवक भागलपुर का अनुभव कुमार है। आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू ने बताया कि जांच के दौरान बर्धमान पैसेंजर ट्रेन के सीट के नीचे बैग पड़ा था। इसके बगल एक युवक बैठा था। पूछताछ में पता चला कि शराब से भरा बैग उक्त युवक का है। युवक तीनपहाड़ की तरफ से शराव लेकर बिहार जा रहा था। हालांकि साहिबगंज ट्रेन पहुचते ही जवानों ने पकड़ लिया। बैग में कुल 12 बोतल अंगेजी शराब है। इसकी कीमत 54 सौ रुपया बताया गया है। इधर, जब्त शराब व युवक को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौप दिया गया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल आएंगे पतना
पतना। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 15 नवम्बर को बोरियो के मंगरू टीकुर व बरहेट के तलबड़िया फुटबॉल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बरहेट के तलबड़िया फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शाम 4:15 बजे सड़क मार्ग से पतना स्थित अपने आवास पहुंचेंगे। वहां रात्रि विश्राम करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।