अधिवक्ता लालू प्रसाद साह के निधन पर हुई शोकसभा
राजमहल अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता लालू प्रसाद साह का निधन 24 दिसम्बर को पटना के निजी अस्पताल में हुआ। उनके पार्थिव शरीर को राजमहल लाया गया और 2 जनवरी को संघ के सदस्यों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।...
राजमहल राजमहल अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता लालू प्रसाद साह (67) का निधन बीते 24 दिसम्बर को ईलाज के क्रम पटना के निजी अस्पताल में हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को राजमहल निवास स्थान लाया गया। उसके पश्चात उनके पार्थिव शरीर को अधिवक्ता संघ राजमहल अंतिम दर्शन हेतु लाया गया। जब उनकी मृत्यु हुई तो उस समय अवकाश चल रहा था। इसलिए मृत आत्मा की शांति के लिए राजमहल अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने दो जनवरी को संघ के स्टीफन भवन में 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी। अधिवक्ता संघ अपने न्यायिक कार्य से विरत रहे । जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद साह सितम्बर 1987 से राजमहल कोर्ट में बतौर अधिवक्ता काम शुरू किया था। उक्त जानकारी संघ के अध्यक्ष अंजनी नंदन प्रसाद एवं सचिव दिलीप कुमार साह ने संयुक्त रूप से दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।