स्वामी अनुपानंद बाबा का श्रद्धांजलि समारोह
राजमहल के नील कोठी स्थित महर्षि मेंही आश्रम में रविवार को स्वामी अनुपानंद बाबा के श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह 1 से 7 जनवरी तक चलेगा, जिसमें ध्यान शिविर, सत्संग और प्रवचन होंगे।...
राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के नील कोठी स्थित महर्षि मेंही आश्रम में रविवार को स्वामी अनुपानंद बाबा के श्रद्धांजलि समारोह पर भक्तों ने ध्यान शिविर व सत्संग का आयोजन किया। सात दिवसीय श्रद्धांजलि समारोह बीते एक से शुरू होकर 7 जनवरी तक चलेगा। इसमें पांच समय ध्यान, तीन समय सत्संग व प्रवचन होता है। सत्संग में आये हुए महात्मा के द्वारा सर्वप्रथम अनुपानंद बाबा को श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट का मौन रखा और फोटो पर पुष्प अर्पित किया। स्वामी शिवानंद , स्वामी पंचानंद समेत अन्य महात्माओं ने सत्संग की महिमा बताया। मौके पर परमेश्वर बाबा, रामेश्वर बाबा आदि अन्य सैकड़ो की संख्या में शिष्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।