Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsTragic Road Accidents in Sahibganj One Dead Three Seriously Injured

दो सड़क हादसे में एक की मौत, तीन की हालत नाजुक

साहिबगंज के बोरियो थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक हादसे में सुमेसर उर्फ सुमेश्वर सिंह की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हैं। परिजनों ने सदर अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 22 Feb 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
दो सड़क हादसे में एक की मौत, तीन की हालत नाजुक

साहिबगंज। बोरियो थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देरशाम दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। 108 एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जांच के दौरान डॉक्टर डॉ. मुकेश कुमार ने बोरियो के मरचो गांव के सुमेसर उर्फ सुमेश्वर सिंह(35) को मृत घोषित कर दिया । जबकि बाइक चालक पाकुड़ के मेहदी शेख(25), धुर्वा रक्सो के छोटेलाल ठाकुर(35) व बोरियो के रंजीत ठाकुर गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार, मरचो में सुमेसर उर्फ सुमेश्वर सिंह पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आते बाइक ने उनको जोरदार धक्का मार दिया। हादसे में बाइक सवार समेत दोनों घायल हो गये। अस्पताल जाने के दौरान रास्ते मे ही सुमेसर उर्फ सुमेश्वर सिंह ने दम तोड़ दिया । सुमेसर उर्फ सुमेश्वर की मौत पर परिजनों का रो-रो बुरा हाल था। इधर, दूसरी घटना में रंजीत कुमार व छोटेलाल बरही का काम कर घर लौट रहा था। इसी दौरान सवैया में बाइक असंतुलित होकर किसी पोल से टकरा गया। मौके से एक क्षतिग्रस्त ऑटो को भी जब्त कर बोरियो थाना लाया गया है। इधर तीनों घायल की हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

घायलों को बाहर रेफर किए जाने से नाराज परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस मौके पर पहुंच समझाने में जुटी थी। इसबीच बोरियो थाना प्रभारी पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें