Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsTragic Road Accident Claims Life of Computer Operator in Rajmahal

हाइवा की चपेट में आने से नपं कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर की मौत

राजमहल में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में नगर पंचायत कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर सुमित शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मालदा रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। हाइवा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 22 Feb 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
हाइवा की चपेट में आने से नपं कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर की मौत

राजमहल ,प्रतिनिधि। राजमहल-उधवा एनएच 80 पर राजमहल अवर निबंधन कार्यालय से महज 500 मीटर दूरी पर शनिवार को हाइवा की चपेट में बाइक चालक नगर पंचायत कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर सुमित शर्मा(34)गंभीर रूप से घायल हो गया। राजमहल अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद फौरन उसे मालदा रेफर कर दिया गया। वहां के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के क्रम में उसने दमतोड़ दिया। जानकारी के अनुसार शहर के बालू प्लॉट निवासी सुमित सुबह करीब 10:00 बजे अपने घर से बाइक लेकर कार्यालय जाने के लिए निकला था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही हाइवा की चपेट में आने से सुमित बीच सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के दुकानदारों एवं राहगीरों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक श्यामलाल हांसदा, प्रभारी थाना प्रभारी बिट्टू कुमार साहा, एसआई महादेव उरांव, प्रमोद गुप्ता, नंदी यादव के अलावा नगर पंचायत कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंच कर हाल-चाल जाना । पुलिस ने मौके से हाइवा को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके से सुमित की क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर राजमहल थाना लाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

फोटो 22, सुमित का शव राजमहल पहुंचने के बाद राजमहल की सड़क पर धरना देती महिलाएं।

फोटो 5, सुमित शर्मा(फाइल फोटो)

फोटो 14, शव पहुंचने के बाद राजमहल में रोड जाम करते लोग।

फोटो 15, बीच सड़क पर टायर जलाकर विरोध जताते लोग।

फोटो 16, राजमहल की बंद दुकानें।

फोटो 17, सीओ व पुलिस से बातचीत करते विधायक प्रतिनिधि।

फोटो 18, राजमहल बंद कराते युवागण।

सुमित की मौत पर शोकाकुल है लोग

मृदुभाषी स्वभाव के सुमित की सड़क हादसे में मौत से मोहल्ले के लोग गहरे सदमे में डूबे हैं। घटना की सूचना मिलते ही

राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो मारुफ उर्फ गुड्डू तुरंत अनुमंडल अस्पताल पहुंच इलाज में सहयोग किया। नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष भावना गुप्ता व भाजपा नेता पंकज घोष भी अस्पताल पहुंच सुमित का हालचाल जाना।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सुमित के परिवार के पत्नी, माता-पिता व बड़ा भैया-भाभी है।

इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें