27 घंटे के बाद मिला गंगा में डूबे बच्चे का शव
साहिबगंज के ओझा टोली घाट में स्नान करते समय 10 वर्षीय सत्यम कुमार डूब गया। उसके शव को 27 घंटे बाद बरामद किया गया। परिजनों और ग्रामीणों ने उसे खोजने में प्रयास किया, लेकिन उसकी मृत्यु ने मोहल्ले में...

साहिबगंज। शहर के पुरानी साहिबगंज ओझा टोली घाट में स्नान के दौरान डूब गए बच्चे का शव करीब 27 घंटे बाद सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे घटनास्थल से कुछ दूर पर बरामद हुआ । बच्चे के परिजन व ग्रामीण रविवार से ही गंगा में डूबे बच्चे की तलाश में लगे थे। बच्चे का शव घर पहुंचते परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बीते रविवार की सुबह करीब सात बजे पुरानी साहिबगंज के संतोष तांती का पुत्र सत्यम कुमार उर्फ रौनक (10) अपने चाचा गुड्डू तांती के साथ गंगा नदी में स्नान करने गया था। गुड्डू तांती व उनके बच्चों के साथ रौनक भी स्नान किये। वापसी के क्रम में रौनक घर नहीं लौटा। इधर, ग्रामीणों के प्रयास के बाद बच्चे के शव को गंगा नदी से निकाला गया । इधर, सूचना पर गंगा नदी थाना प्रभार प्रभारी फुलेश्वर कुमार ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । मृतक सत्यम तीन भाई व बहनों में मंझला था। इस घटना से मोहल्ले में मातम पसर गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।