दर्दनाक: कोयला के चुल्हा से झुलसी महिला ने दम तोड़ा
पतना के केन्दुआ निवासी सोनिया देवी (32) की मौत कोयला के चुल्हा से आग लगने से हुई। आग से झुलसने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सोनिया देवी अपने पीछे तीन...
पतना। रांगा थाना के केन्दुआ निवासी सोनिया देवी(32) की मौत कोयला के चुल्हा से आग लगने से हो गई। जानकारी के अनुसार सोनिया देवी बुधवार की दोपहर में अपने घर के आंगन से कोयला के चुल्हा को घर के अंदर ले जाने के क्रम में महिला के साड़ी में आग पकड़ लिया। इससे महिला बुरी तरह से झुलस गयी। पति राजकिशोर रजक व अन्य लोगों ने किसी तरह से आग को बुझाया एंव उन्हें मेसो अस्पताल केन्दुआ पहुंचाया । डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। झुलसी महिला को गुरुवार की दोपहर को बाहर ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वे अपने पीछे ती छोटे छोटे बच्चे संदीप रजक(10), सुभन रजक(8) व सोनु रजक(6) छोड़ गई। महिला की मौत से परिजन रो-रो कर बुरा हाल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।