कुएं में गिरकर बालक की मौत
बरहेट के भोगनाडीह में शनिवार को तीन साल का बालक तनवीर आलम कुएं में गिरने से मृत्यु हो गया। वह इमारत टोला में खेल रहा था जब वह अर्ध निर्मित कुएं में गिर गया। परिजनों ने उसे बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य...
बरहेट। थाना क्षेत्र के भोगनाडीह में कुआं में गिरने से शनिवार की दोपहर को तीन साल के बालक तनवीर आलम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भोगनाडीह के इमारत टोला में सिराजुल अंसारी का तीन साल का पुत्र तनवीर अंसारी खेल रहा था। इसी बीच घर के बगल में स्थित अर्ध निर्मित कुआं में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर परिजनों ने बच्चे को कुआं से निकलकर इलाज के लिए बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। डायन कहकर हमला करने में 10 पर केस
साहिबगंज। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना में शनिवार को डायन कहकर 10 लोगों ने एक महिला पर हमला कर दिया । थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित वृद्ध महिला खुशबू देवी ने मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है। केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
दो को भेजा जेल
बरहेट। बरहेट थाना पुलिस ने शनिवार को मारपीट करने के मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
तीन को भेजा जेल
पतना। रांगा थाना पुलिस ने मारपीट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि मारपीट मामले में इम्तियाज अंसारी , हेमाजुद्दीन अंसारी व जहांगीर अंसारी के विरूद्ध 17 जनवरी को मारपीट का मामला दर्ज हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।