Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsTraffic Jam Crisis in Barharwa Railway Gate Closure Causes Major Congestion

बरहरवा नगर में जाम की समस्या हुई विकराल

बरहड़वा नगर पंचायत क्षेत्र में रेलवे फाटक बंद होने के कारण जाम की समस्या बढ़ गई है। लोग घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं। 17 दिसंबर 2024 को फाटक बंद कर दिया गया था, जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 9 Jan 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
बरहरवा नगर में जाम की समस्या हुई विकराल

बरहड़वा,प्रतिनिधि रेलवे फाटक बंद हो जाने के बाद से बरहरवा नगर पंचायत के क्षेत्र के सड़कों में दोगुनी जाम की समस्या बढ़ गई। जिससे लोग घंटों तक जाम समस्या का सामना करते हैं। लोग हर दिन सड़क जाम से लोग काफी परेशान हैं। जानकारी हो कि 17 दिसंबर 2024 को रेलवे के द्वारा बरहरवा रेलवे फाटक को अचानक बंद कर दिया गया। रेलवे फाटक बंद होने के सूचना मिलते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामल दास, शक्ति नाथ अमन, सुमन गुप्ता, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व नगरवासी पहुंचकर फाटक बंद ना हो उसको लेकर काफी प्रयास किया। मगर फिर भी फाटक को रेलवे के द्वारा बंद कर दिया गया। जिससे फाटक होकर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। जिस फाटक को खुलवाने को लेकर स्थानीय सांसद विजय हांसदा ने 18 दिसंबर को रेल मंत्री से मिलकर फाटक खुलवाने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही बरहड़वा के जनप्रतिनिधि सहित अन्य ने भी रेल मंत्री सहित रेलवे के अन्य वरीय पदाधिकारी को भी पत्राचार किया। मगर अब तक रेलवे फाटक नहीं खुला है। जो फाटक बंद हो जाने के कारण नगर पंचायत के सड़कों पर अब पहले से दोगुना जाम लगने लगा है। क्योंकि लोगों को अब रेलवे अंडरग्राउंड होकर वाहन ले जाना पड़ता है। जो अंडरग्राउंड बरहड़वा नगर पंचायत क्षेत्र के लिए छोटा हो रहा है। जिस कारण से सड़कों पर जाम लग जाती है। जिस जाम का सामना लोगों को घंटो तक करना हो रहा है। जिससे लोग काफी परेशान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें