Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsTraffic Block at Sahibganj Railway Stations Due to Subway Construction

शाम तक रेल ट्रैफिक व पावर ब्लॉक , गर्मी में यात्री हलकान

साहिबगंज में तीनपहाड़ और कल्याणचक रेलवे स्टेशन के बीच सब-वे निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को छह घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहा। इसके कारण यात्रियों को भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 22 April 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
शाम तक रेल ट्रैफिक व पावर ब्लॉक , गर्मी में यात्री हलकान

साहिबगंज। तीनपहाड़ व कल्याणचक रेलवे स्टेशन के बीच सब-वे निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को ट्रैफिक व पावर ब्लॉक रहा। इससे भीषण गर्मी में यात्री यहां स्टेशन परिसर में हलकान हो गए । जानकारी के मुताबिक तीनपहाड़-कल्याणचक रेलखंड के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 48 तथा कल्याणचक व तालझारी स्टेशन बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 50 के बदले सबवे निर्माण को लेकर सोमवार को बरहरवा- साहिबगंज सेक्शन में छह घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहा। इसके चलते दोनों दिशा में चलने वाली बरहरवा- साहिबगंज एवं साहिबगंज - बरहरवा पैसेंजर (53411/ 53412) ट्रेन सोमवार को रद्द रही। उधर, साहिबगंज- अजीमगंज पैसेंजर(53022) ट्रेन दो घंटे पुनर्निर्धारित कर चलाया गया। इस दौरान सुबह दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बरहड़वा की ओर एक भी ट्रेन नहीं चली। इसे लेकर रेलवे प्लेटफार्म दिनभर यात्री भटकते रहे। भीषण गर्मी में यात्रियों को काफी परेशानी हुई। शाम साढ़े पांच बजे से पहले बरहड़वा की ओर के लिए एक भी ट्रेन नहीं थी। दूसरी ओर यात्री रेलवे पूछताछ केंद्र में ट्रेन की जानकारी के लिए बार बार परेशान हो रहे थे। इसके चलते बाहर से आने वाले यात्रियों वापस लौटने में काफी परेशानी हुई । इधर,शाम 5.30 बजे साहिबगंज से बर्धमान पैसेंजर बरहड़वा की ओर जाने के लिए खुली है। हालांकि इस ट्रेन का यहां खुलने का सही समय दोपहर 02:30 बजे है यानी करीब तीन घंटे विलम्ब से ट्रेन खुली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें